पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक

प्रश्न-हाल ही में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) पणजी
(b) सिलवासा
(c) गांधीनगर
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2018 को पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और संघशासित दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली के मंत्री तथा केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
  • पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद में अनेक राज्य जैसे कि गुजरात, महाराष्ट्र एवं गोवा और कई अन्य केंद्रशासित प्रदेश जैसे कि दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली शामिल हैं।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री इस परिषद के उपाध्यक्ष एवं मेजबान थे।
  • केंद्र और राज्यों के बीच मिलकर काम करने की आदत विकसित करने के उदृदेश्य से राज्य पुनर्गठन कानून 1956 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय परिषदों का गठन किया गया था।
  • इस परिषद की अगली बैठक गोवा में आयोजित होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/pmreleases.aspx?mincode=5