महाराष्ट्र में नए साइबर विश्वविद्यालय की स्थापना

प्रश्न-महाराष्ट्र में नए साइबर विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) पहले चरण में इस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 85 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
(b) इस साइबर विश्वविद्यालय में 3000 साइबर पेशेवरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
(c) प्रशिक्षित पेशेवर ऑनलाइन अंतरिक्ष साइबर हमलों, इंटरनेट अपराधों और साइबर फोरेंसिक से निपटने का कार्य करेंगे।
(d) इन पेशेवरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा एनालिटिक्स और 15 अन्य इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार राज्य में एक-एक साइबर विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी।
  • पहले चरण में इस परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में इस परियोजना को विचारार्थ राज्य मंत्रिमंडल में प्रस्तुत किया जाएगा।
  • इसका उद्देश्य राज्य में साइबर खतरों को कम करना है।
  • नए साइबर विश्वविद्यालय में 3000 पेशेवरों को प्रशिक्षिण किया जाएगा जो ऑनलाइन अंतरिक्ष साइबर हमलों, इंटरनेट अपराधों और साइबर फोरेंसिक से निपटने का कार्य करेंगे।
  • इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (IoT) और डाटा एनालिटिक्स जैसे 15 अन्य इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस विश्वविद्यालय में डाटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर फोरेंसिक और साइबर इन्वेस्टीगेशन से संबंधित कोर्स उपलब्ध होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/state-to-set-up-cyber-varsity/article24971209.ece