नवविकास बैंक (एनडीबी) ने मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कर्ज मंजूर किया

प्रश्न-हाल ही में नवविकास बैंक (एनडीबी) ने मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कितनी राशि का कर्ज मंजूर किया है?
(a) 52.5 करोड़ डॉलर
(b) 62.5 करोड़ डॉलर
(c) 72.5 करोड़ डॉलर
(d) 82.5 करोड़ डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2018 को नवविकास बैंक (एनडीबी) ने मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 52.5 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूरी किया।
  • इस कर्ज में से 35 करोड़ डॉलर मध्य प्रदेश की प्रमुख जिला सड़क परियोजनाII दो हेतु आरक्षित है।
  • ऋण राशि का बाकी हिस्सा (17.5 करोड़ डॉलर) 350 पुलों के निर्माण और उनके उन्नयन हेतु इस्तेमाल होगा।
  • जिला सड़क परियोजनाII तहत मध्य प्रदेश में 2000 किलोमीटर की जिला सड़कों का निर्माण आदि किया जाएगा।
  • जिससे ग्रामीण इलाकों का राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग नेटवर्क से संपर्क बेहतर हो सकेगा।

लेखक-पंकज पाण्डे

संबंधित लिंक
https://www.ndb.int/press_release/ndb-board-directors-approves-three-projects-india-russia-loans-aggregating-usd-825-million-establishment-bond-programme-south-african-debt-capital-market/