झारसुगुडा हवाई अड्डा

प्रश्न-झारसुगुडा हवाई अड्डा (परिवर्ति नाम वीर सुरेंद्र साईं हवाई अड्डा) किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2018 को ओडिशा विधानसभा में नवनिर्मित झारसुगुडा हवाई अड्डे का नाम परिवर्तित करने से संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
  • इस हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साईं के नाम पर रखा गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर, 2018 को इस हवाई अड्डे का लोकार्पण किया।
  • 1809 में जन्में वीर सुरेंद्र साई ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध संबलपुर जिले में विद्रोह किया और अपने प्राणों की आहुति दी थी।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/odisha-assembly-passes-resolution-to-name-jharsuguda-airport-after-veer-surendra-sai/articleshow/65860570.cms