महाराष्ट्र का पहला कैशलेस गांव

Dhasai village, Maharashtra first 'cashless village

प्रश्न-हाल ही में महाराष्ट्र का कौन-सा गांव राज्य का पहला कैशलेस गांव बन गया है?
(a) नागौन
(b) धसई
(c) बमाली
(d) बाले
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2016 को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित धसई गांव इस राज्य का पहला कैशलेस (नकदी रहित) गांव बन गया।
  • इस गांव में सभी भुगतान कार्ड के माध्यम से (डिजिटल लेन-देन) प्रारंभ हो गया है।
  • धसई गांव में व्यापारी, सब्जी और फल विक्रेता एवं अन्य वस्तु एवं प्रदाता नकदी रहित लेन-देन स्वाइप मशीनों का उपयोग कर रहे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा की गई थी।
  • ध्यातव्य है कि जनवरी 2016 में गुजरात के साबरकांठा जिले के ‘अकोद्रा’ ग्राम को देश के प्रथम डिजिटल ग्राम के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था जहां वित्तीय लेन-देन नगद रहित होते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/Thane%E2%80%99s-Dhasai-to-become-India%E2%80%99s-first-cashless-village/article16714394.ece?utm_source=RSS_Feed&utm_medium=RSS&utm_campaign=RSS_Syndication
http://www.ndtv.com/india-news/maharashtra-gets-its-first-cashless-village-1632881
http://indiatoday.intoday.in/story/maharashtra-village-cashless-economy-demonetisation/1/824697.html