मस्तिष्क के आंतरिक तारों का विस्तृत स्कैन

The world's most detailed scan of the brain's internal wiring

प्रश्न-दुनिया के सबसे विस्तृत मस्तिष्क के आंतरिक तारों (Wiring) की स्कैनिंग करने वाली कार्डिफ यूनिवर्सिटी किस देश में स्थित है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2017 को बीबीसी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे विस्तृत मस्तिष्क के आंतरिक तारों का स्कैन कार्डिफ यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने प्रो. डेरेक जॉन्स के नेतृत्व में संपादित किया है।
  • स्कैन के दौरान एक्सान-नामक तंतुओं का श्वेत द्रव में पता चला। ये मस्तिष्क के वे तार हैं जो अरबों विद्युत संकेतों को ले जाते हैं।
  • स्कैन न केवल संदेश की दिशा बल्कि मस्तिष्क में तारों का घनत्व भी दिखाता है।
    ‘पारंपरिक स्कैन मल्टीपल स्केलेरोसिस के मस्तिष्क में घावों को स्पष्ट रूप से दिखाता है लेकिन यह उन्नत स्केन, एक्जानल घनत्व को दिखाते हुए यह समझने में मदद कर सकता है कि कैसे घाव चलन और संज्ञानात्मक मार्गों को प्रभावित करता है जो एमएस के रोगियो में गति की समस्याएं और अत्यधिक थकान को पैदा करती है।
  • कार्डिफ में निर्मित असाधारण छवियां एक विशेष एमआरआई स्कैनर के परिणाम हैं जो दुनिया में केवल तीन हैं।
  • स्कैनर का इस्तेमाल कई न्यूरोलॉजिकल स्थितियों में अनुसंधान के लिए किया जा रहा है जिसमें एमएस, सीजोक्रेनिया डिमेंशिया तथा मिर्गी शामिल है।
  •  यह विस्तृत स्कैन कार्डिफ, नाटिंघम, कैम्ब्रिज और स्टाकपोर्ट तथा लंदन इंग्लैंड और लंदन ओतारियो में संपन्न किए गए।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/health-40488545
http://brainconnection.brainhq.com/2017/07/05/the-brains-wiring/
https://www.bna.org.uk/mediacentre/news/the-worlds-most-detailed-brain-wiring-scan/