रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय निर्माण निगम के मध्य समझौता

Railways, NBCC to redevelop 10 railway stations

प्रश्न-हाल ही में रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण ने वैश्विक मानकों पर पूरे देश में कितने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2017 को रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने वैश्विक मानकों के अनुरूप 10 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस परियोजना के तहत रेलवे भूमि का वाणिज्यिक उपयोग किया जाएगा।
  • पुनर्विकास हेतु पहले चरण में चयनित रेलवे स्टेशनों में तिरूपति, सराय रोहिल्ला (दिल्ली), नेल्लोर, पुडुचेरी, मडगांव, लखनऊ, गोमती नगर, कोटा, ठाणे (नई) और एर्नाकुलम जक्शन शामिल हैं।
  • इन स्टेशनों का पुनर्विकास राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा निजी कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र और विदेशी एजेंसियों की भागीदारी से 403 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने हेतु एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गयी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167036
http://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/railways-nbcc-to-redevelop-10-railway-stations/article9743697.ece
http://www.railnews.in/nbcc-india-and-rail-land-development-authority-signs-mou-for-redevelopment-of-10-railway-stations/