मसाला बांड जारी करने वाला पहला भारतीय राज्य

Kerala board celebrates its debut Masala Bond listing on London
प्रश्न-मई, 2019 में मसाला बांड जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) कर्नाटक
(b) सिक्किम
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 मई, 2019 को ‘केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड’ (केआईआईएफबी) ने (लंदन स्टॉक एक्सचेंज) में 2150 करोड़ रुपये का मसाला बांड जारी किया।
  • केरल देश का पहला राज्य है, जिसने मसाला बांड जारी किया है।
  • ‘केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड’ (केआईआईएफबी) देश का पहला उप-संप्रभु इकाई बन गया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच हेतु मसाला बांड को सूचीबद्ध किया है।
  • इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ‘लंदन स्टॉक एक्सचेंज’ में व्यापार की शुरूआत करने वाले देश के पहले राज्य प्रमुख बन गए हैं।
  • इस बांड पर निश्चित कूपन दर 9.723 प्रतिशत और अवधि 5 वर्ष है।
  • यह बांड निवेश करने हेतु बहुराष्ट्रीय निगमों को आकर्षित करने पर केंद्रित है।
  • इस बांड से प्राप्त आय का उपयोग करेल में विगत वर्ष बाढ़ से तबाह हुए क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में किया जाएगा।
  • मसाला बांड रुपये में जारी किए जाते हैं।
  • यह एक ऋण-पत्र है, जिसके द्वारा भारतीय इकाइयां विदेशी बाजार से विदेशी मुद्रा के बजाय भारतीय रुपये में निवेश प्राप्त कर सकती हैं।
  • रुपये में बांड जारी होने से मुद्रा के मूल्य में होने वाले परिवर्तन का प्रभाव जारीकर्ता व निवेशकों पर नहीं पड़ता है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindubusinessline.com/news/kerala-board-celebrates-london-masala-bond-listing/article27162685.ece

https://indianexpress.com/article/business/economy/kerala-first-indian-state-to-tap-into-masala-bond-market-5734351/

https://www.businesstoday.in/current/world/kerala-board-celebrates-its-debut-masala-bond-listing-on-london-stock-exchange/story/347709.html

https://www.business-standard.com/article/markets/kerala-s-masala-bonds-could-be-one-off-offering-after-the-tax-rebate-window-119051800845_1.html