मध्य प्रदेश में सड़कों के उन्नयन हेतु समझौता

ADB, India Sign $ 490 Million Loan for PPP to Upgrade Madhya Pradesh Roads
प्रश्न-20 दिसंबर, 2019 को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार के मध्य, मध्य प्रदेश में लगभग 1600 किमी. लंबे राज्य-राजमार्गों के उन्नयन और प्रमुख जिला सड़कों को एक लेन से 2 लेन में परिवर्तित करने हेतु कितनी ऋण राशि का समझौता हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 485 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 390 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 दिसंबर, 2019 को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार के मध्य, मध्य प्रदेश में लगभग 1600 किमी. लंबे राज्य-राजमार्गों के उन्नयन और प्रमुख जिला सड़कों (MDRs) को एक लेन से दो लेन में परिवर्तित करने हेतु 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • 286 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि के अतिरिक्त निवेश को पीपीपी मोड के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से जुटाया जाएगा।
  • इस परियोजना के तहत इन सड़कों के उन्नयन से राज्य में ग्रामीण और शहरी कनेक्टिविटी में सुधार के साथ ही बाजारों और बेहतर सेवाओं में भी सुधार होगा।
  • यह परियोजना वर्ष 2002 से एडीबी के सहयोग से संचालित की जा रही है।
  • इस परियोजनान्तर्गत हाइब्रिड-एन्यूटी मॉडल (एचएएम) के माध्यम से पीपीपी की शुरुआत से नई भागीदारी की शुरुआत होगी जिससे सरकारी वित्त पोषण को लाभ और पूंजी निवेश क्षमता में सुधार होगा।
  • हाइब्रिड-एन्यूटी मॉडल (एचएएम), खरीद, निर्माण और निर्माण-संचालन-हस्तांतरण का मिश्रण है।
  • इसमें डिजाइन, कार्यान्वयन, संचालन एवं देखभाल की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र की होती है।
  • इस मॉडल के तहत सरकार निर्माण के दौरान कुल परियोजना लागत की 60 प्रतिशत राशि जारी करेगी, शेष 40 प्रतिशत का प्रबंध हितग्राही द्वारा इक्विटी और वाणिज्यिक रूप में किया जाएगा।
  • इस परियोजना के तहत 750 किमी. लंबे राजमार्गों का उन्नयन और 850 किमी. एमडीआर को दो लेन में परिवर्तित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=196000

https://www.business-standard.com/article/news-cm/india-signs-490-million-loan-agreement-with-adb-to-upgrade-madhya-pradesh-roads-119122000468_1.html

https://www.timesnownews.com/business-economy/industry/article/adb-india-sign-490-million-loan-for-ppp-to-upgrade-madhya-pradesh-roads/529712