मध्य प्रदेश में भांग की खेती का निर्णय

Madhya Pradesh govt to legalise cannabis cultivation

प्रश्न-किस राज्य सरकार ने औषधीय व औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध बनाने का निर्णय लिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2019 में मध्य प्रदेश सरकार ने औषधीय व औद्योगिक उद्देश्यों के लिए ‘भांग की खेती को वैध बनाने का निर्णय लिया है।
  • राज्य के कानूनी मामलों के मंत्री पी.सी. शर्मा ने यह जानकारी दी।
  • भांग का उपयोग राज्य में कैंसर के उपचार में औषधीय उद्देश्यों के लिए तथा वस्त्र निर्माण व बायोप्लास्टिक निर्माण के औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
  • ‘भांग’ एक मादक द्रव्य है, जिसका सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। WHO के अनुसार वर्तमान में इसका उपयोग कोकीन व अफीम की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ा है। इसलिए भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में इसकी खेती पर प्रतिबंध है।

लेखक-विमलेश कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.deccanherald.com/national/north-and-central/madhya-pradesh-govt-to-legalise-cannabis-cultivation-778282.html
https://www.aninews.in/news/national/politics/madhya-pradesh-govt-to-legalise-cannabis-cultivation20191121152900/