मणिपुर में अंतरराज्यीय ट्रक टर्मिनस

प्रश्न-3 मई‚ 2022 को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्‌डी ने किस राज्य में अंतरराज्यीय ट्रक टर्मिनस का उद्‌घाटन किया?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) नगालैंड
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई‚ 2022 को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मणिपुर के सेकमई में निर्मित अंतरराज्यीय ट्रक टर्मिनस का उद्‌घाटन किया।
  • इसका उद्‌घाटन उन्होंने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय परिसर‚ खुमान लंपक से किया।
  • इस उद्‌घाटन समारोह का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय खेल सप्ताह मनाने के दौरान किया गया।
  • अंतरराज्यीय ट्रक टर्मिनस
  • मणिपुर में इसका निर्माण वर्ष 2021- 2022 के दौरान पूरा हुआ।
  • यह राज्य का पहला और एकमात्र टर्मिनस है।
  • यह 18.34 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है।
  • यह टर्मिनस खुरखुल अवांग सेकमई रोड पर एनएच-02 से 2.5 किमी. की दूरी पर स्थित है।
  • इसे राज्य हेतु इनबाउंड और आउटबाउंड ट्रकों और मालवाहकों को एक औपचारिक पारगमन बिंदु प्रदान करने के लिए एनईसी फडिंग के अंतर्गत बनाया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1822193