मंत्रिमंडल द्वारा संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) आदेश, 1954 में संशोधन को पूर्वव्यापी मंजूरी

Cabinet gives ex-post facto approval for amendment of the Constitution (Application to Jammu & Kashmir) Order, 1954

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस संविधान संशोधन आदेश के माध्यम से संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) आदेश, 1954 में संशोधन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की ?
(a) संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 1956
(b) संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 1975
(c) संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 2016
(d) संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 2017
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2117 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 2017 के माध्यम से संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) आदेश, 1954 में संशोधन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की।
  • इस मंजूरी के तहत जम्मू-कश्मीर राज्य में वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
  • 6 जुलाई, 2017 को संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 2017 को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के उपरान्त भारत के राजपत्र में अधिसूचित कर दिया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66261
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169109
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-gives-ex-post-facto-approval-for-amendment-of-the-constitution-application-to-jammu-kashmir-order-1954/