उत्तर प्रदेश रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट का लोकार्पण

UP CM launches RERA website

प्रश्न-उत्तर प्रदेश रियल इस्टेट (रेगुलेशन्स एंड डेवलपमेंट) रूल्स-2016 लागू है-
(a) 20 जुलाई, 2016 से
(b) 27 अक्टूबर, 2016 से
(c) 27 नवम्बर, 2016 से
(d) 15 मार्च, 2017 से
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UPRERA) की अत्याधुनिक तकनीक से विकसित पूर्णतः स्वचालित वेबसाइट www.up-rera.in का लोकार्पण किया।
  • यह वेबसाइट राज्य सरकार द्वारा आवास खरीदने वालों के हितों की रक्षा और उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु शुरू की गई है।
  • भू-सम्पदा क्षेत्र के नियमन, उन्नयन हेतु भारत सरकार द्वारा 1 मई, 2016 से भू-सम्पदा (नियमन एवं विकास) अधिनियम 2016 लागू है।
  • 27 अक्टूबर, 2016 से राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश रियल इस्टेट (रेगुलेशन्स एंड डेवलपमेंट) रूल्स-2016 लागू किया गया है।
  • रेरा एक्ट का मुख्य उद्देश्य खरीददारों, उपभोक्ताओं की सुरक्षा के साथ-साथ रियल इस्टेट को प्रोत्साहन प्रदान करना है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/airnewsalerts/status/890121636946599937
http://upnews360.in/newsdetail/80401/hi
http://www.patrika.com/news/lucknow/rera-website-up-real-estate-regulatory-authority-launched-by-yogi-adityanath-hindi-news-1631921/
http://www.financialexpress.com/economy/uttar-pradesh-rera-website-launch-on-july-26/776410/