मंत्रिमंडल द्वारा रक्षा सेवा कार्मिकों को अवकाश का भुगतान करने की मंजूरी

Cabinet approves encashment of accumulated leave to certain Defence Services Personnel

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रक्षा सेवा कार्मिकों के संबंध में कितने दिनों तक के अवकाश का भुगतान करने को मंजूरी प्रदान की गयी है?
(a) 160
(b) 175
(c) 180
(d) 210
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा सेवा कार्मिकों के संबंध में 180 दिनों तक के जमा अवकाश के नकद भुगतान करने को मंजूरी प्रदान की।
  • यह मंजूरी ऐसे रक्षा सेवा कार्मिकों के संबंध में दी गई है जिन्होंने 15 वर्ष से कम सेवा की हो और जो 30 दिसंबर, 1991 से 29 नवंबर, 1991 की अवधि के दौरान जिनकी मृत्यु हो गई या सेवा से बाहर कर दिये गये थे।
  • इस निर्णय से 9777 अधिकारियों के परिवारों और रक्षा सेवाओं के अन्य कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
  • उल्लेखनीय है कि इस अवधि के दौरान कारगिल संघर्ष (आपरेशन विजय) और जम्मू-कश्मीर तथा उत्तर पूर्व में आंतकियों से मुठभेड़ में बहुत से जवान शहीद हो गए।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60522
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161143
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-encashment-of-accumulated-leave-to-defence-services-personnel-with-less-than-15-years-of-service/?comment=disable