न्यायमूर्ति गीता मित्तल

Justice Gita Mittal set to take over as acting Chief Justice of Delhi HC

प्रश्न-हाल ही में न्यायमूर्ति गीता मित्तल किस उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुईं?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) बंबई उच्च न्यायालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2017 को न्यायमूर्ति गीता मित्तल दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुईं।
  • इस पद पर वह न्यायमूर्ति जी रोहिणी का स्थान लेंगी।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना 31 अक्टूबर, 1966 को हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/justice-gita-mittal-set-to-take-over-as-acting-chief-justice-of-delhi-hc/article17964202.ece
http://www.business-standard.com/article/news-ani/justice-gita-mittal-to-take-over-as-acting-chief-justice-of-delhi-hc-117041300112_1.html
http://www.livelaw.in/justice-gita-mittal-appointed-delhi-hc-acting-cj/