पुलित्जर पुरस्कार, 2017

2017 Pulitzer Prizes

प्रश्न-प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार निम्नलिखित में से किन-किन क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है?
(1) पत्रकारिता
(2) साहित्य
(3) संगीत
(4) अभिनय
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 4
(c)केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3 सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2017 को पुलित्जर पुरस्कार प्रशासक ‘माइक प्राइड’ द्वारा कोलम्बिया यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क (अमेरिका) में वर्ष 2017 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की गई।
  • वर्ष 2017 के पुरस्कारों में पत्रकारिता के लिए 14, साहित्य के लिए और संगीत के लिए 1 श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कारों की घोंषणा की गई जो इस प्रकार हैं-
  • पत्रकारिता
  • लोक सेवा-‘न्यूयार्क डेली न्यूज’ और ‘प्रोपब्लिका’ को
  • ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग-ईस्ट बे टाइम्स, ओकलैंड, सीए के कर्मचारियों को
  • खोजी रिपोर्टिंग-‘चार्ल्सटन गैजेट-मेल’ के एरिक आयर को
  • व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग-इंटरनेशनल कंसोर्टियन ऑफ इनवेस्टीगेटिंव जर्नलिस्ट, मैकक्लाची और मियामी हेराल्ड को
  • स्थानीय रिपोर्टिंग-‘द सॉल्ट लेक ट्रिब्यून के कर्मचारियों को
  • राष्ट्रीय रिपोर्टिंग-‘द वाशिगंटन पोस्ट’ के डेविड ए फैहरेन्टहोल्ड को
  • अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग-‘द न्यूयार्क टाइम्स’ के कर्मचारियों को
  • फीचर लेखन-‘द न्यूयार्क टाइम्स’ के सी.जे. चिवर्स को
  • टिप्पणी-‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल के पेग्गी नूनॉन को
  • आलोचना-‘द न्यू न्यूयार्क’ के हिल्टन एल्स को।
  • सम्पादकीय लेखन-‘द स्टॉर्म लेक टाइम्स’, स्टॉर्म लेक, आईए, आर्ट कुलेन
  • सम्पादकीय कार्टूनिंग-‘मियामी हेराल्ड’ के जिम मॉरिन
  • ताजा खबर फोटीग्राफी-स्वतंत्र फोटोग्राफर डेनियल बेयरहुलॉक
  • फीचर फोटोग्राफी-‘शिकागो ट्रिब्यून’ के ई. जेशन वम्ब्सगंस।
  • साहित्य, नाटक, संगीत
  • कथा-कॉलसन व्हाइटहेड द्वारा लिखित ‘द अन्डारग्राउंड रेलरोड’
  • नाटक-लिन नॉटेज द्वारा लिखित ‘स्वीट’ (Sweat)
  • इतिहास-हीथर एन थाम्पसन द्वारा लिखित ‘ब्लड इन द वॉटरः द एटिका प्रिजन अपराइजिंग आफॅ 1971 एंड इंटस लीगेसी (Blood in the water: The Attica Prison Uprising of 1971 and its Legacy)
  • जीवनी/आत्मकथा-हिसम मेटर द्वारा लिखित ‘द रिटर्न; फादरस, संस, एंड लैंड इन बिटवीन’ (The Return; Fathers &, Sons and Land in Between) ।
  • कविता-टाईहिम्बा जेस द्वारा रचित ‘ओलियो’ (Oilo)
  • सामान्य गैर-कथा-मैथ्यु डेस्मंड द्वारा लिखित ‘इविक्टेडः पॉवर्टी एंड प्राफिट इन द अमेरिकन सिटी ’ (Evicted; Powerty and Profit in the American city)
  • संगीत-डू यून की कृति ‘एंजेल्स बोन’ (Angels’ Bone)
  • इस वर्ष के पुरस्कारों में ‘विशेष पुरस्कार एवं उद्धरण’ (Special Awards and Citation) श्रेणी के अंतर्गत किसी पुरस्कार को घोषणा नहीं की गई है।

संबंधित लिंक
http://www.pulitzer.org/prize-winners-by-year/2017
http://www.ebony.com/entertainment-culture/pulitzer-prize-2017#axzz4dyU6iSWO

One thought on “पुलित्जर पुरस्कार, 2017”

Comments are closed.