मंडल स्तरीय पशु आरोग्य मेलों हेतु धनराशि स्वीकृत

Funds for Mandal level animal health fairs approved

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहत पशु आरोग्य शिविरों/मेलों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में कितनी धनराशि स्वीकृत की गई?
(a) 2 करोड़ 15 लाख
(b) 2 करोड़ 50 लाख
(c) 3 करोड़ 25 लाख
(d) 4 करोड़ 20 लाख
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहत पशु आरोग्य शिविरों/मेलों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
  • इस योजनांतर्गत पशुधन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय के जनपदों पर मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है।
  • इस मेले में गाय और भैंसों की निःशुल्क चिकित्सा, बाधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशुबांझपन उपचार आदि के साथ ही विशेषज्ञों द्वारा पशुपालकों को पशुपालन की नवीन तकनीक की जानकारी प्रदान की जाती है।
  • इसी दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भूजल संरक्षण मिशन हेतु 1.62 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a82e593-68c4-49c2-b828-76080af72573.pdf