मंगोलिया में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

Joint Unveiling of Buddha Statue by Prime Minister Shri Narendra Modi and President of Mongolia HE Mr. Khaltmaagiin Battulga
प्रश्न-20 सितंबर, 2019 को प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बटुल्गा ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गंडान तेगचेन्लिंग मठ में भगवान बुद्ध एवं उनके दो शिष्यों की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस वर्ष पूजा की थी?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 सितंबर, 2019 को प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बटुल्गा ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गंडान तेगचेन्लिंग मठ में भगवान बुद्ध एवं उनके दो शिष्यों की प्रतिमा का अनावरण किया।
  • यह मठ मंगोलिया में है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में मंगोलिया की यात्रा के दौरान इस मठ में पूजा-अर्चना की थी।
  • इस अवसर पर उन्होंने इस बौद्ध मठ को भारत द्वारा बुद्ध की प्रतिमा उपहार के रूप में देने की घोषणा की थी।
  • इस प्रतिमा में भगवान बुद्ध बैठी हुई मुद्रा में हैं और अपने शिष्यों को शांति, सह-अस्तित्व और सद्भावना की शिक्षा (उपदेश) दे रहें हैं।
  • इस प्रतिमा की स्थापना 6-7 सितंबर, 2019 को मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में दोनों देशों के मध्य आयोजित द्विपक्षीय संवाद के तीसरे संस्करण के अवसर पर इस बौद्ध मठ में की गई थी।
  • गंडान तेगचेन्लिंग बौद्ध मठ इस देश में बौद्ध धर्म एवं इससे जुड़ी हुई कई बहुमूल्य धरोहरों का बड़ा केंद्र है।
  • शांति हेतु एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बौद्ध मठ में 11वीं महासभा का आयोजन हुआ था।
  • इस सम्मेलन में भारत, दक्षिण कोरिया, रूस, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान सहित 14 देशों के 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.narendramodi.in/joint-unveiling-of-buddha-statue-by-prime-minister-shri-narendra-modi-and-president-of-mongolia-he-mr-khaltmaagiin-battulga-546495

https://pib.gov.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=82529

https://punjabkesari.com/india-news/pm-modi-and-mongolia-president-unveiled-lord-buddhas-statue/