मंगल मिशन ‘होप’

Emirates Mars Mission (Hope)

प्रश्न-19 जुलाई, 2020 को किस देश के पहले मंगल मिशन होप (HOPE) को जापान के तानेगाशिया स्पेस सेंटर से लांच किया गया?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) बेल्जियम
(d) कतर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जुलाई, 2020 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का पहले मंगल मिशन ‘होप’ (HOPE) को जापान के तानेगाशिमा (Tanegashima) स्पेस सेंटर से लांच किया गया।
  • इसका वजन लगभग 1500 किग्रा. है।
  • यह अंतरिक्ष यान के एक तरफ लगे वैज्ञानिक उपकरणों एमिरेट्स एक्सप्लोरेशन इमेजर (हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा), एमिरेट्स मार्स अल्ट्रावॉयलेट स्पेक्ट्रोमीटर, फॉर-यूवी इमेजिंग स्पेक्ट्रोग्राफ, एमिरेट्स मार्स इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर और एफटीआईआर स्कैनिंग स्पेक्ट्रोमीटर को साथ ले गया है।
  • होप नामक इस उपग्रह को एच 2-ए (H-2A) नामक रॉकेट से भेजा गया।
  • यह अंतरक्षि यान मंगल ग्रह के मौसम और जलवायु का अध्ययन करेगा।
  • साथ ही यह मंगल ग्रह की जलवायु से संबंधित डेटा भी एकत्र करेगा।
  • लांच होने के बाद होप लगभग 200 दिनों तक मंगल ग्रह की परिक्रमा करेगा, जिसके बाद यह यूएई की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के साथ वर्ष 2021 तक लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करेगा।
  • यह मिशन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एजेंसी मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर द्वारा संचालित है।
  • ‘होप’ मंगल ग्रह पर अरब जगत का पहला मिशन है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगल ग्रह (लाल ग्रह)  के वातावरण का पहला एकीकृत मॉडल बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में ‘होप’ नामक एमिरेट्स मार्श मिशन की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://nssdc.gsfc.nasa.gov/nmc/spacecraft/display.action?id=EMM-HOPE

https://www.space.com/hope-emirates-mars-mission.html