भेल-एचएलबी पावर समझौता

प्रश्न-मार्च, 2018 में राज्य संचालित बिजली उपकरण निर्माता भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने किस देश की एचएलबी पावर के साथ एक तकनीकी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) कोरिया गणराज्य
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च 2018 को राज्य संचालित बिजली उपकरण निर्माता भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कोरिया गणराज्य की एचएलबी पावर के साथ एक तकनीकी सहयोग समझौते (TCA) पर हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की।
  • यह सहयोग इन हाउस डिजाइन और बड़े आकार के गेट्स और डंपर्स के डिजाइन और निर्माण के लिए है, जो कोयले के बिजली संयंत्रों में उपयोग किया जाता है।
  • भेल तीन दशकों से अधिक समय से परंपरागत गेट्स और डंपर्स की आपूर्ति कर रहा है, जो रानीपेट स्थित बायलर आक्जिलरीज प्लांट में निर्मित है।
  • यह तकनीकी सहयोग समझौता बहुत बड़े आकार के गेट्स और डंपर्स के डिजाइन, निर्माण और परीक्षण सुविधाओं की क्षमता विकसित करने में मददगार होगा।

संबंधित लिंक
http://www.bhel.com/dynamic_files//press_files/pdf/BHEL%20signs%20Technology%20Collaboration%20Agreement%20with%20HLB%20Power%20Republic%20of%20Korea.pdf
https://www.moneycontrol.com/news/business/bhel-inks-tech-pact-with-korea-based-hlb-power-2533217.html
https://in.reuters.com/article/brief-bharat-heavy-electricals-signs-tec/brief-bharat-heavy-electricals-signs-technology-collaboration-deal-with-hlb-power-republic-of-korea-idINFWN1R3010
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/bhel-inks-tech-pact-with-korea-based-hlb-power-118032100565_1.html