भीम सेन बस्सी

B S Bassi appointed UPSC member

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किसको संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया?
(a) दीपक चौधरी
(b) भीम सेन गुप्ता
(c) भीम सेन बस्सी
(d) देवधर त्रिवेदी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भीम सेन बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का सदस्य नियुक्त किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण की तिथि से आरंभ होगा।
  • संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक, जो भी इनमें पहले हो तक होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=145807
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52209
http://abpnews.abplive.in/india-news/former-delhi-police-comissioner-bs-bassi-appointed-upsc-member-385459/