उ.प्र. दंड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक, 2016 का प्रारूप अनुमोदित

UP Criminal Law (Offences mitigation and mitigation of Vicharon) (Amendment) Bill, 2016

प्रश्न-हाल ही में उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने उ.प्र. दंड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक, 2016 का प्रारूप कब अनुमोदित किया?
(a) 30 मई
(b) 31 मई
(c) 1 मई
(d) 1 जून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2016 को उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने उ.प्र. दंड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक, 2016 के प्रारूप को अनुमोदित किया।
  • रजिस्ट्रार जनरल माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा उ.प्र. दंड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) अधिनियम, 1979 के आधार पर उ.प्र. दंड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक, 2016 के नाम से विधेयक लाए जाने पर विचार करने का सुझाव दिया।
  • इस विधेयक के लागू हो जाने के बाद मोटरयान से संबंधित प्रदेश के न्यायालयों में हजारों की संख्या में लंबित प्रकरणों का शीर्घता से निस्तारण हो सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.upnews360.in/N/34003400310035003200/%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A4%A6-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3%E0%A4%AF