भारी जल बोर्ड और ग्रीनस्टार फर्टिलाइजर्स लि. के मध्य समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारी जल बोर्ड ने फॉस्फोरिक एसिड के अनुमार्गण एवं आपूर्ति हेतु किसके साथ समझौता किया?
(a) ग्रीनस्टार फर्टिलाइजर्स
(b) इफको (IFFCO)
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) गोदावरी पेट्रोकेमिकल्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2018 को अणुशक्ति भवन, मुंबई में भारी जल बोर्ड और ग्रीनस्टार फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के मध्य तूतीकोरीन स्थित ‘विलायक निष्कर्षण संयंत्र’ के माध्यम से फास्फोरिक एसिड के अनुमार्गण (Routing) और रसायनों की आपूर्ति हेतु समझौता किया गया।
  • समझौते से भारी जल बोर्ड द्वारा विकसित विलायक निष्कर्षण प्रक्रिया का उपयोग करके फॉस्फोरिक एसिड से दुर्लभ पदार्थों के निष्कर्षण में मदद मिलेगी।
  • फॉस्फोरिक एसिड से निष्कर्षित 6 दुर्लभ पदार्थों को परमाणु ऊर्जा विभाग की इकाइयों में प्रसंस्कृत किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183525