चौथी ब्रिक्स संचार मंत्रियों की बैठक, 2018

प्रश्न-हाल ही में चौथी ब्रिक्स संचार मंत्रियों की बैठक, 2018 कहां संपन्न हुई?
(a) वुहान
(b) नई दिल्ली
(c) डरबन
(d) मॉस्को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2018 को चौथी ब्रिक्स मंत्रियों की बैठक (4th BRICS Communications Minister’s Meeting), 2018 डरबन, दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुई।
  • मुख्य विषय (Theme)-‘‘उद्योग और एसएमएमई भागीदारी के माध्यम से समावेशी विकास को आगे बढाएं’’ (Advancing Inculusive Growth Through Industory and SMME Participation)
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने किया।
  • इस बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के महासचिव होलीन झाओ (Houlin Zhao) ने घोषणा की कि नई दिल्ली में आईटीयू दक्षिण एशिया क्षेत्र कार्यालय और प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र की स्थापना की जाएगी।

संबंधित लिंक…
https://www.gov.za/speeches/declaration-4th-brics-communication-ministers-meeting-adopted-ministers-communications-15
http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183540