भारत-स्विट्जरलैंड में समझौता

Cabinet approves Signing of Protocol to amend the Air Services Agreement between India and Switzerland

प्रश्न-24 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्विट्जरलैंड संघ परिषद और भारत सरकार के बीच वायु सेवा समझौते में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई। वायु सेवा समझौते में संशोधन किस अनुच्छेद के तहत होगा?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 18
(d) अनुच्छेद 20
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्विट्जरलैंड संघ परिषद और भारत सरकार के बीच वायु सेवा समझौते में संशोधन और स्विट्जरलैंड के साथ राजनयिक टिप्पणियों के आदान-प्रदान हेतु संधि-पत्र पर हस्ताक्षर के लिए मंजूरी प्रदान की गई।
  • वायु सेवा समझौते में संशोधन अनुच्छेद 17 के तहत लागू होगा।
  • दोनों देशों के बीच वायु सेवा समझौते में संशोधन नागरिक उड्डयन क्षेत्र में विकास के अनुरूप होगा।
  • इस संशोधन से बेहतर और निर्बाध कनेक्टिविटी हेतु उपयुक्त वातावरण तैयार होगा और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दोनों पक्षों की वायु सेवाओं के लिए वाणिज्यिक अवसर उपलब्ध होगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=196084
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=376599