भारत-सूडान विदेश कार्यालय परामर्श

प्रश्न-3 दिसंबर, 2018 को भारत और सूडान के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (Foreign office Consultations) का 8वां सत्र का आयोजन कहां हुआ था?
(a) अहमदाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) गुरुग्राम
(d) चंडीगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2018 को भारत और सूडान के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का 8वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • भारतीय पक्ष का नेतृत्व डॉ. बी. बाला भास्कर, संयुक्त सचिव (प. एशिया और उत्तरी अफ्रीका), विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और सूडान पक्ष की अध्यक्षता राजदूत महमूद फदल अब्देल रसूल मोहम्मद, अरब और एशियाई मामलों के महानिदेशक विदेश मंत्रालय, सूडान सरकार ने की।
  • द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श के दौरान राजनीतिक, व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, मानव संसाधन विकास और क्षमता निर्माण, कृषि, ऋण रेखा, संस्कृति इत्यादि सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर समीक्षा की गई।
  • भारतीय पक्ष ने इन क्षेत्रों में सूडान के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

[सुधांशु पांडेय ]

संबंधित लिंक…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30675/IndiaSudan+Foreign+Office+Consultations