भारत सरकार और विश्व बैंक में समझौता

Project Signing Rajasthan to Strengthen its Fiscal Performance under new World Bank Project

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राजस्थान परियोजना में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने हेतु कितनी राशि के आईबीआरडी ऋण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) 20.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 21.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 23.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 25.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

    • v  29  मई, 2018 को भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राजस्थान परियोजना में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने हेतु 21.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
    • v  समझौता ज्ञापन पर भारत सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय में आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव (एफबी और एडीबी) समीर कुमार खरे और विश्व बैंक के कार्यकारी कंट्री डायरेक्टर हिशम अब्दो ने हस्ताक्षर किए।
    • v  इस परियोजना की कुल लागत राशि 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
    • v  जिसमें से 21.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा और शेष राशि राज्य बजट से वित्त पोषित की जाएगी।
    • v  परियोजना अवधि 5 वर्ष है।
    • v  इस परियोजना का उद्देश्य राजस्थान में राजस्व प्रशासन में बेहतर बजट निष्पादन, उन्नत उत्तरदायित्व और अधिक दक्षता में योगदान देना है।
    • v परियोजना अंतर्गत अन्य कार्यों के अलावा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन ढांचे को सुदृढ़ बनाना, व्यय एवं राजस्व प्रणाली को सुदृढ़ करना और परियोजना प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण शामिल है।
    • संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2018/05/29/project-signing-rajasthan-strengthen-fiscal-performance-under-new-world-bank-project
http://www.newsworldindia.in/business/world-bank-to-lend-217-million-dollars-for-rajasthan-public-financial-management-/298646/