भारत सरकार और कनाडा अंतरराष्ट्रीय विकास शोध केंद्र में समझौता

प्रश्न-विगत पांच वर्षों (वर्ष 2012-17)में आईडीआरसी द्वारा भारत में 51 मिलियन कनाडा डॉलर की कितनी शोध परियोजनाओं का वित्त पोषण किया गया है?
(a) 80
(b) 85
(c) 95
(d) 96
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2018 को भारत सरकार और कनाडा अंतरराष्ट्रीय विकास शोध केंद्र आईडीआरसी के बीच मौजूदा एवं भविष्यगत वैश्विक एवं स्थानीय विकास संबंधी चुनौतियों के समाधान हेतु ‘कार्यक्रम आधाशोध सहायता’ के संचालन हेतु समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौता-पत्र पर एस सेल्वाकुमार, संयुक्त सचिव (द्विपक्षीय सहयोग), आर्थिक कार्य विभाग और जीन लेवल अध्यक्ष, आईडीआरसी ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।
  • आईडीआरसी ने वर्ष 1972 से संस्थानों, शोधकर्त्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से 159 मिलियन कनाडा डॉलर की अनुसंधान संबंधी 551 गतिविधियों का वित्त पोषण किया है।
  • आईडीआरसी द्वारा भारत में विगत पांच वर्षों में (वर्ष 2012-17) 51 मिलियन कनाडा डॉलर की 96 शोध परियोजनाओं का वित्त पोषण किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176735
http://www.business-standard.com/article/news-cm/%E2%80%8Bgovernment-of-india-signs-a-mou-with-canada-s-international-development-research-centre-idrc-118022300201_1.html
http://scoralnews.com/list/government-of-india-signs-a-mou-with-canadas-international-development-research-centre-idrc-in-national-capital-today-107