परिवर्तन योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में परिवर्तन योजना शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में परिवर्तन योजना का शुभारंभ किया।
  • हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना स्वच्छता सहित 10 मुद्दों को लेकर राज्य के 46 विकास प्रखंडों में शुरू की गई है।
  • इन 10 मुद्दों में वित्त पोषण की सुविधा, कृषि को लाभकारी बनाना, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना, स्वच्छ भारत योजना का क्रियान्वयन, बाजार के क्षेत्र में सुधार करना, युवाओं की भागीदारी, वायु प्रदूषण पर रोक, पहचान संबंधित सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, प्रभावी पुलिसिंग और सड़क व्यवस्था एवं परिचालन सुनिश्चित करना शामिल है।
  • आईएएस, आईएफएस और आईपीएस कैडर सहित राज्य के 46 शीर्ष अधिकरियों को एक-एक प्रखंड आवंटित किया गया है।
  • यह 46 अधिकारी 10 चयनित साझा क्षेत्रों और अपनी पसंद के एक वैकल्पिक क्षेत्र में काम करेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/parivartan-scheme-launched-in-haryana-118022101224_1.html
http://www.pmawasyojana.co.in/parivartan-scheme-haryana/
https://www.mygovernmentschemes.com/haryana-parivartan-scheme/
https://www.sarkariyojna.co.in/parivartan-scheme-haryana/