भारत सरकार और एडीबी में समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के मध्य बिहार के भागलपुर और गया में पानी की आपूर्ति में सुधार और विस्तार हेतु कितनी राशि के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 95 मिलियन डॉलर
(b) 85 मिलियन डॉलर
(c) 84 मिलियन डॉलर
(d) 65 मिलियन डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2018 को भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के मध्य बिहार के भागलपुर और गया में पानी की आपूर्ति में सुधार और विस्तार हेतु 84 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • दो भागों में यह ऋण बिहार शहरी विकास निवेश कार्यक्रम हेतु 200 मिलियन डॉलर की बहु-शृंखला वित्तीय सुविधा (एमएफएफ) का हिस्सा है।
  • वर्ष 2012 में एडीबी ने बिहार के चार शहरों भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में सतत बुनियादी ढांचा और सेवाएं प्रदान करने हेतु इसकी मंजूरी प्रदान की थी।
  • इस परियोजना के क्रियान्वयन के परिणाम स्वरूप भागलपुर और गया शहरों में 135 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन शोधित जल की 24 घंटे बिना किसी बाधा के आपूर्ति हो सकेगी।
  • ऋण के रूप में प्राप्त होने वाली इस राशि से उप परियोजना कार्यों को सहायता मिलेगी और परियोजना वाले दोनों शहरों में 1.1 मिलियन लोगों को फायदा होगा।
  • वर्ष 2021 तक दोनों शहरों में अधिक मात्रा में शोधित जल मिलेगा।
  • 400 शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को जलापूर्ति प्रबंधन, संचालन और रख-रखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस समझौते पर वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव (बहुउद्देश्यीय संस्थानों) समीर कुमार खरे, एडीबी के इंडिया रेजीडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर केनीचीयोकोयामा और बिहार सरकार की ओर से रेजीडेंट कमिश्नर विपिन कुमार ने हस्ताक्षर किए।
  • इस ऋण की अवधि 25 वर्ष है जिसमें 5 वर्ष की छूट अवधि शामिल है।
  • लंदन इंटर बैंक ऑफर्ड रेट (एलआईबीओआर) पर आधारित एडीबी की ऋण देने की सुविधा के अनुसार वार्षिक ब्याज दर तय की जाएगी और प्रतिवर्ष 0.15 प्रतिशत प्रतिबद्धता शुल्क देना होगा।

संबंधित लिंक
https://www.adb.org/news/adb-india-sign-84-million-loan-improve-urban-services-2-bihar-towns
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176744
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70826