भारत-श्रीलंका टी-20 शृंखला‚ 2022

प्रश्न-24-27 फरवरी‚ 2022 के मध्य भारत और श्रीलंका के मध्य संपन्न हुई 3 टी-20 मैचों की शृंखला के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भारत ने यह शृंखला 3-0 से जीती
(b) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह भारत की लगातार 12वीं जीत है।
(c) अंतिम तीसरे टी-20 मैच में ईशान किशन’ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
(d) श्रेयस अय्यर इस शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 24-27 फरवरी‚ 2022 के मध्य भारत और श्रीलंका के मध्य 3 टी-20 मैचों की शृंखला भारत में संपन्न हुई।
  • भारत ने यह शृंखला 3-0 से जीत ली।
  • टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह भारत की लगातार 12वीं जीत है।
  • इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार सबसे ज्यादा टी-20 जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
  • अफगानिस्तान ने वर्ष 2018-19 में लगातार 12 टी-20 मैच जीता था।
  • भारत ने घरेलू सरजमीं पर टी-20 फॉर्मेंट में लगातार सातवीं शृंखला जीती है।
  • तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक के नाम था।
  • साथ ही वह अपनी सरजमी पर सबसे अधिक मैच जीतने वाले विश्व के पहले कप्तान भी बन गए हैं।
  • श्रेयस अय्यर टी-20 क्रिकेट में लगातार 3 मैचों में अर्धशतक बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
  • साथ ही वह एक शृंखला में सबसे अधिक रन (3 मैचों में 204 रन) बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/3692/sri-lanka-tour-of-india-2022/matches