‘डेयरटूऐराडी टीबी’

प्रश्न-24 मार्च‚ 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग‚ विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा टीबी को खत्म करने हेतु ‘डेयरटूऐराडी टीबी’ (DarezeraDTB) डाटा-संचालित अनुसंधान शुरू करने की घोषणा की। भारत सरकार ने कब तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है?
(a) वर्ष 2024
(b) वर्ष 2025
(c) वर्ष 2026
(d) वर्ष 2030
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च‚ 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग‚ विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा टीबी को खत्म करने हेतु ‘‘डेयरटूऐराडी टीबी’’ डाटा-संचालित अनुसंधान शुरू करने की घोषणा की।
  • डेयरटूऐराडी टीबी डीबीटीे का प्रमुख टीबी कार्यक्रम होगा।
  • इंडियन ट्‌यूबरक्यूलोसिस जीनोमिक सर्विलांस कंसोर्टियम (आईएनटीजीएस) भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टिया की तर्ज पर प्रस्तावित है।
  • आईएनटीबी के हब-इंडियन टीबी नॉलेज हब विश्व टीबी दिवस से शुरू होने वाली एक वेबिनार शृंखला होगी‚ जो चुनौतियों पर विचार-विमर्श हेतु शैक्षणिक समुदाय और उद्योगों के बीच संपर्क बनाएगी।
  • भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1809180