भारत व रवांडा के मध्य समझौता

Cabinet approved India – Rwanda Air Services Agreement

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व रवांडा के मध्य किस क्षेत्र में हुए समझौते को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) कृषि
(b) पर्यटन
(c) हवाई सेवा
(d) कर अपवंचन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और रवांडा के मध्य हुए हवाई सेवा समझौते को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौते के लागू होने से दोनों देशों के बीच बृहत्तर व्यापार, निवेश, पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
  • इसके अलावा इस समझौते से निर्बाध रूप से संपर्क हेतु सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा तथा दोनों पक्षों को व्यावसायिक अवसर उपलब्धता के लिए सुनिश्चित सुरक्षा उपलब्ध हो सकेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158498
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59583
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-signing-of-air-services-agreement-between-india-and-rwanda/