भारत-रवांडा में समझौता

Cabinet approves Trade Cooperation Framework between India and Rwanda

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और रवांडा के मध्य किस क्षेत्र में किए गए समझौता-ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई?
(a)  कृषि
(b) स्वास्थ्य
(c)  व्यापार सहयोग ढांचा
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और रवांडा के मध्य व्यापार सहयोग ढांचे हेतु किए गए समझौता-ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई।
  • दोनों देशों के मध्य यह समझौता-ज्ञापन 23 जुलाई, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस व्यापार सहयोग ढांचे से दोनों देशों के मध्य व्यापार और आर्थिक संबंध और बेहतर होंगे।

लेखक – विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1544250
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183122