भारत में भुगतान एवं निपटान प्रणालीः विजन-2018

RBI publishes “Payment and Settlement Systems in India: Vision-2018”

प्रश्न-भारत में भुगतान एवं निपटान प्रणाली से संबंधित विजन-2018 हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित किया गया?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) वित्त मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) वाणिज्य मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय रिवर्ज बैंक ने 23 जून, 2016 को ‘भारत में भुगतान एवं निपटान प्रणालीः विजन-2018’ शीर्षक से अपना दृष्टि पत्र प्रकाशित किया।
  • इस दस्तावेज के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ भुगतान एवं निपटान प्रणाली के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें नकदी का प्रयोग कम हो।
  • इसमें 5 C – पर जोर दिया गया है, ये हैं Coverage (व्याप्ति), Convenience (सुविधा), Confidence (विश्वास), Concergence (अभिसरण), Cost (लागत)।
  • इन पाँच लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा, प्रभावी पर्यवेक्षण, उपभोक्ता केंद्रित दृष्टिकोण एवं उत्तरदायी विनियमन जैसी पहल पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • इस विजन डाक्यूमेंट में भुगतान एवं निपटान के लिए नकदी के बजाय इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के विकल्पों के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है।
  • इलेक्ट्रॉनिक भुगतान माध्यमों की व्यापकता, स्वीकार्यता व सुलभता को देखते हुए इस विजन 2018 में नकदी लेन-देन को कम से कम करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=37308
http://indianexpress.com/article/business/economy/rbi-unveils-game-plan-for-a-less-cash-economy/
http://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/rbi-publishes-%E2%80%9Cpayment-and-settlement-systems-in-india-vision-2018%E2%80%9D-116062400292_1.html