कलिंगा शिक्षा साथी योजना

Kalinga Siksha Sathi Yojana

प्रश्न-अभी हाल ही में कलिंगा शिक्षा साथी योजना का प्रारंभ किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2016 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक में कलिंगा शिक्षा योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 1 फीसदी ब्याज दर पर 10 लाख रू. तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • योजना प्रबंधन, कानून, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए है।
  • योजना बीजू पटनायक के जन्म दिन पर उनकी सोच की समर्पित है।
  • योजना के लिए आवश्यक धन राज्य सरकार (लगभग 500 करोड़ रु.) अपने स्रोत से जुटाएगी।
  • ऋण प्राप्त करने के मानदंड के रूप में पारिवारिक आय प्रतिवर्ष 4.5 लाख रु० से कम होना चाहिए।
  • ध्यातव्य है कि बीजू पटनायक ने विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए ‘कलिंग यूनेस्को’ पुरस्कार स्थापित किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/odisha-government-to-provide-education-loan-at-1-interest-116062700737_1.html
http://www.financialexpress.com/article/india-news/odisha-government-to-provide-education-loan-at-1-interest/298524/
http://updateodisha.com/2016/06/27/kalinga-siksha-sathi-provide-education-loan-1-interest-10612/