पम्पोर में आतंकवादी हमला

Pampore attack

प्रश्न-अभी हाल ही में पम्पोर में आतंकवादी हमला हुआ। पम्पोर किस राज्य में है?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2016 को आतंकवादियों ने श्रीनगर के पम्पोर में सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस पर भारी गोलाबारी की।
  • इसमें आठ जवान शहीद हो गये और 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।
  • यह आतंकवादियों द्वारा किया गया फिदायीन (आत्मघाती) हमला था।
  • आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
  • बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में किये गये एक ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/pampore-encounter-ends-bodies-of-two-let-terrorists-recovered-in-edi-building/
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Pampore-terror-attack-Lashkar-terrorists-ambush-CRPF-bus-kill-8-personnel/articleshow/52918975.cms
http://zeenews.india.com/news/jammu-and-kashmir/terrorists-attack-crpf-convoy-in-kashmir-two-gunned-down_1900134.html