भारत मातृ एवं नवजात टिटनेस उन्मूलन तथा याज मुक्त

WHO felicitates India for yaws, maternal and neonatal tetanus elimination

प्रश्न-हाल ही में भारत ने कब मातृ एवं नवजात टिटनेस उन्मूलन तथा याज मुक्त स्थिति के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की ओर से आधिकारिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया?
(a) 14 जुलाई 2016
(b) 15 जुलाई 2016
(c) 15 जुलाई 2016
(d) 16 जुलाई 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2016 को भारत ने मातृ एवं नवजात टिटनेस उन्मूलन (MNTE) तथा याज (YAWS) मुक्त स्थिति के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की ओर से नई दिल्ली में आधिकारिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
  • गौरतलब है कि भारत ने वैश्विक लक्ष्य की तय समय-सीमा दिसंबर, 2015 से पहले अप्रैल, 2015 में ही मातृ एवं नवजात टिटनेस उन्मूलन में सफलता हासिल कर ली थी।
  • इसी के साथ भारत दुनिया के उन 174 देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने टिटनेस पर काबू पाने में सफलता हासिल की है।
  • टिटनेस (धनुस्तंभ) जीवाणु जनित एक गंभीर संक्रमण है जिसके कारण स्नायुओं की कष्टदायी ऐंठन और मौत भी हो सकती है।
  • इसके अलावा याज बीमारी को जड़ से खत्म करने वाला भारत विश्व का पहला देश बन गया है।
  • याज त्वचा, हड्डी और उपास्थि को प्रभावित करने वाला क्रोनिक जीवाणु संक्रमण है।
  • याज का पहला चिन्ह त्वचा पर बेर के आकार का फोड़ा होता है।
  • इस बीमारी से ज्यादातर 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे प्रभावित होते हैं।
  • 6-10 वर्ष के बच्चों पर ये बीमारी भयावह रूप ले लेती है।
  • एक अनुमान के अनुसार, 13 देशों की लगभग 8 करोड़ 90 लाख आबादी याज के चपेट में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53014
http://www.searo.who.int/mediacentre/releases/2016/1629/en/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147093