भारत-ब्रुनेई दारूस्सलाम में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत-ब्रुनेई दारूस्सलाम के मध्य उपग्रह एवं प्रक्षेपण यान के लिए टेलीमैट्री ट्रेंकिंग और टेलीकमांड स्टेशन के संचालन और अंतरिक्ष अनुसंधान, विज्ञान और अनुप्रयोगों के क्षेत्र में सहयोग हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। यह समझौता-ज्ञापन कब हस्ताक्षरित हुआ था?
(a) 19 जून, 2018
(b) 25 जून, 2018
(c) 19 जुलाई, 2018
(d) 11 अगस्त, 2018
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उपग्रह प्रक्षेपण यान के लिए टेलीमैट्री एवं टेली कमांड स्टेशन के परिचालन और अंतरिक्ष अनुसंधान, विज्ञान एवं अनुप्रयोग में सहयोग पर भारत और ब्रुनेई दारूस्सलाम के बीच एमओयू को मंजूरी दी गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन 19 जुलाई, 2018 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौते से भारत को उपग्रह मिशन और प्रक्षेपण यान के लिए ग्राउंड स्टेशन को संचालित करने, रख-रखाव और उन्नयन करने में मदद प्राप्त होगी।
  • इससे भारत को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों पर ब्रुनेई दारूस्सलाम के अधिकारियों और छात्रों के प्रशिक्षण के माध्यम से अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों में अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने में सहायता मिलेगी।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1545806
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1545790