भारत-ब्राजील में समझौता

Cabinet approves investment cooperation and facilitation treaty between India and Brazil

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और ब्राजील के बीच किस संदर्भ में हस्ताक्षर करने और अनुमोदन हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण
(b) निवेश सहयोग और सुविधा संधि
(c) दोहरे कराधान का परिहार और राजकोषीय अपवंचन
(d) पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और ब्राजील के बीच निवेश सहयोग और सुविधा संधि (ICFT-Investment Cooperation and Facilitation Treaty) पर हस्ताक्षर करने और अनुमोदन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस संधि के परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच निवेश प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है।
  • भारत और ब्राजील के बीच आईसीएफटी से ब्राजील के निवेशकों को भारत में और भारत के निवेशकों को ब्राजील में समुचित सुविधा मिलेगी।
  • इस समझौते से भारत को ब्राजील के सभी निवेशकों हेतु एक पंसदीदा अधिमान्य विदेशी प्रत्यक्ष (एफडीआई) गंतव्य के रूप में पेश करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=174003