भारत-ब्राजील में समझौता

प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्राजील के बीच सामाजिक सुरक्षा पर समझौते पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की। अब तक भारत ने कितने देशों के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 16
(d) 18
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत गणराज्य और ब्राजीली फेडेरेटिव गणराज्य के बीच सामाजिक सुरक्षा पर समझौते पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • सामाजिक सुरक्षा समझौते के मुख्यतः 3 लाभों में कामगारों द्वारा दोहरी सामाजिक सुरक्षा योगदान करने से बचना, लाभों को आसानी से प्रेषित करना (निर्यात क्षमता) और लाभों (एकत्रीकरण) के नुकसान को रोकने के लिए योगदान अवधि को जोड़ना (दो देशों के बीच) शामिल है।
  • इस समझौते के तहत विदेशों में काम कर रहे विदेशी नागरिकों को अक्षमता बीमा का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • अब तक भारत ने 18 देशों के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौता (एसएसए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत विदेशों में लघु अवधि के लिए काम कर रहे भारतीय पेशेवरों/कुशल श्रमिकों के हितों की रक्षा और भारतीय कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के मद्देनजर भारत अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय सामाजिक सुरक्षा समझौते कर रहा है।
  • 9 जून, 2019 को जिनेवा में और 27-28 सितंबर, 2016 को नई दिल्ली में ब्रिक्स श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया था।
  • ब्रिक्स देशों के बीच सामाजिक समझौतों को पूरा करने की संभावनाओं का उल्लेख ब्रिक्स राष्ट्राध्यक्ष शिखर सम्मेलन के अवसर पर गोवा घोषणा पत्र पर भी किया गया था।
  • भारत और ब्राजील के मध्य सामाजिक सुरक्षा समझौते पर बातचीत 13-16 मार्च, 2017 को ब्रासीलिया में हुई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1595985