इसरो द्वारा रीसैट (RISAT) 2 बीआर 1 और 9 वाणिज्यिक उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

PSLV-C48 successfully launches RISAT-2BR1 and nine commercial satellites from Satish Dhawan Space Centre SHAR, Sriharikota
प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 को इसरो ने रीसैट (RISAT) 2 बीआर 1 और 9 वाणिज्यिक उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी 48 से इसका सफल प्रक्षेपण किया गया।
(ii) इसरो रीसैट 2 बीआर 1 के साथ 9 वाणिज्यिक उपग्रहों में इस्राइल, इटली, जापान एवं यूएसए के उपग्रह शामिल हैं।
(iii) रीसैट 2 बीआर 1 की मिशन आयु 8 वर्ष है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?

(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 48 से रीसैट (RISAT) 2बीआर 1 एवं 9 वाणिज्यिक उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका सफल प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार (SHAR) श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश के पहले लांच पैड से शाम 3 बजकर 25 मिनट पर किया गया।
  • इसके साथ ही इसरो ने 50वें मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करके PSLV के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
  • यह SDSC SHAR, श्रीहरिकोटा से 75वां प्रक्षेपण यान मिशन था।
  • लांच के 16 मिनट 23 सेकंड बाद, रीसैट-2 बीआर 1 ने सफलतापूर्वक 576 किमी. के एक कक्षा में प्रवेश किया।
  • इसके बाद 9 वाणिज्यिक उपग्रहों को उनकी इच्छित कक्षाओं में स्थापित किया गया।
  • उपग्रहों को उसकी कक्षाओं में स्थापित करने के पश्चात यान उपग्रहों से अलग हो गया और उपग्रहों के सौर पैनल स्वचालित रूप से खुलकर कार्य करने लगे।
  • इस उपग्रह को इसरो के मुख्य नियंत्रण सुविधा (MSF) हासन, कर्नाटक से नियंत्रित किया जा रहा है।
  • रीसैट-2 बीआर 1 एक रडार इमेजिंग पृथ्वी निरीक्षण उपग्रह है, जिसका वजन लगभग 628 किग्रा. है।
  • यह उपग्रह कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करेगा।
  • रीसैट-2 बीआर 1 की मिशन आयु 5 वर्ष है।
  • इसरो द्वारा भेजे गए 9 वाणिज्यिक उपग्रहों में इस्राइल का 1, इटली का 1, जापान का 1 तथा यूएसए के 6 उपग्रह थे।
  • ये उपग्रह न्यूस्पेस इंडिया लि. (NSIL) के साथ एक वाणिज्यिक अनुबंध के तहत प्रक्षेपित किए गए हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/launcher/pslv-c48-risat-2br1

https://www.thehindubusinessline.com/news/science/isro-launches-risat-2br1-satellite-nine-other-satellites-successfully/article30276454.ece

https://www.isro.gov.in/Spacecraft/risat-2br1