भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश राज्य में चुनाव हेतु तिथि घोषित की

Gujarat Legislative Assembly’s Election

प्रश्न-हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तिथि की घोषणा की। इससे संबंधित सही कथनों पर विचार कीजिए-
(I) यह घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने की।
(II) दोनों ही राज्यों में चुनाव एक चरण में होने हैं।
(III) गुजरात में 182 तथा हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

(a) I, II
(b) I, III
(c) I,II,III
(d) II, III
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2017 को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुजरात तथा इससे पूर्व 12 अक्टूबर, 2017 को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की घोषणा की।
  • इन राज्यों की विधान सभा चुनावों की तिथि की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति द्वारा की गई।
  • गुजरात के 182 सीटों के लिए मतदान 2 चरणों में होगा।
  • इसके पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 9 दिसंबर, 2017 को होगा और दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 दिसंबर, 2017 को होगा।
  • गुजरात में 13 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति तथा 27 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
  • हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सिर्फ एक चरण में 9 नवंबर, 2017 को होगा।
  • हिमाचल प्रदेश में 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति तथा 3 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
  • इन दोनों ही राज्यों में चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर, 2017 को आयेंगे।
  • गुजरात पहला राज्य होगा जहां विधानसभा चुनाव में पहली बार 182 महिला प्रबंधित पोलिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी। इन पोलिंग स्टेशनों में पुलिस, सुरक्षाकर्मी सहित सभी मतदान कर्मचारी महिलाएं ही होंगी।
  • इस चुनाव में आईटी के नए एप्लीकेशन जैसे समाधान (लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली), सुविधा (एकल विंडो अनुमति प्रणाली), सुगम (वाहन प्रबंधन प्रणाली), मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग/सीसीटीवी, ई-भुगतान इत्यादि के लिए शुरू किए गए हैं।
  • ई-एटलस की सहायता से चुनाव संबंधी गतिविधियों की देख-रेख तथा कार्यान्वयन किया जा सकेगा।

संबंधित लिंक
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN80_25102017.pdf
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN75_12102017.pdf