भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक मतदाता के लिए बूथ स्थापित

The Indian Election Commission set up a polling booth for a single voter deep inside the Gir forest in the western state of Gujar
प्रश्न-23 अप्रैल, 2019 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किस राज्य में एक मतदाता के लिए बूथ स्थापित किया?
(a) झारखंड
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 अप्रैल, 2019 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गुजरात राज्य के सोमनाथ जिले के गिर वन के पास बानेज (Banej) में एक मतदाता के लिए बूथ बनाया था।
  • बानेज जूनागढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा।
  • गिरवन के अंदर रहने वाले महंत भरतदास दर्शनदास उर्फ भरतदास बापू इस मतदान केंद्र के एक मात्र मतदाता थे।
  • जिन्होंने 23 अप्रैल, 2019 को यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://edition.c https://economictimes.indiatimes.com/news/elections/lok-sabha/india/when-election-commission-set-up-a-polling-booth-for-gir-forests-only-resident/the-lone-voter/slideshow/69039041.cmsnn.com/india/live-news/india-election-latest-april-18-intl/index.html