भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कोष में योगदान

India contributes $500,000 to UN Peacebuilding Fund

प्रश्न-हाल ही में भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कोष में कितना योगदान दिया गया?
(a) 4 लाख डॉलर
(b) 5 लाख डॉलर
(c) 10 लाख डॉलर
(d) 15 लाख डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कोष में 5 लाख डॉलर का योगदान दिया गया।
  • दिसंबर, 2005 में शांति स्थापना आयोग की शुरूआत से ही भारत इसका सदस्य रहा है।
  • भारत द्वारा अभी तक संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कोष में 50 लाख डॉलर राशि का योगदान दिया गया है।
  • इस कोष की शुरूआत संघर्ष ग्रस्त देशों में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से संगठनों, गतिविधियों और कार्रवाइयों को समर्थन देने के लिए की गई थी।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/india-contributes-500000-to-un-peacebuilding-fund/articleshow/59396502.cms
http://www.businessinsider.in/India-contributes-500000-to-UN-Peacebuilding-Fund/articleshow/59398963.cms
http://www.kashmirmonitor.in/Details/127172/india-contributes-500000-to-un-peacebuilding-fund
http://www.mangalam.com/en-news/detail/123750-world-india-contributes-500000-to-un-peace-building-fund.html