भारत द्वारा प्रथम ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक विचार गोष्ठी का आयोजन

BRICS Young Scientists Conclave 2016

प्रश्न-26-30 सितंबर, 2016 तक भारत द्वारा प्रथम ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक विचार गोष्ठी का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) अहमदाबाद
(d) चंडीगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26-30 सितंबर, 2016 तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा ब्रिक्स फ्रेमवर्क के तहत बंगलूरू में ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
  • इसका आयोजन और समन्वय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज (NIAS-National Institute of Advanced Studies) बंगलुरू द्वारा किया जाएगा।
  • इस गोष्ठी में ब्रिक्स देशों के लगभग 50 युवा वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्त्ता भाग लेंगे।
  • विचार गोष्ठी का उद्देश्य एक ब्रिक्स नवाचार वाहिनी (Innovation Corps) का निर्माण करना है।
  • गोष्ठी में मुख्यतः बनाने, सीखने, समावेशी और सामूहिक समाधानों पर बल दिया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम का उद्घाटन इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के कस्तूरीरंगन ने किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.brics-ysf.org/ysf-banaglore-conclave
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=151088
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55320
http://www.dst.gov.in/pressrelease/india-host-1st-brics-young-scientists-conclave
https://twitter.com/NIAS_India/status/780303259588112384