अरुण गोयल

Arun Goyal appointed Addl Secretary GST Council

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को किस पद पर नियुक्त किया?
(a) सदस्य, रेलवे बोर्ड
(b) अतिरिक्त सचिव, जीएसटी परिषद
(c) अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
(d) सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को वस्तु एवं सेवाकर परिषद में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया।
  • वह वर्ष 1985 बैच के संघ शासित प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह कैबिनेट सचिवालय में परियोजना निगरानी समूह में अतिरिक्त सचिव के तौर पर कार्यरत हैं।
  • गौरतलब है कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली जीएसटी परिषद के अध्यक्ष हैं।
  • 23 सितंबर, 2016 को जीएसटी परिषद की प्रथम बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई थी।
  • बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच 20 लाख रुपये वार्षिक टर्नओवर पर जीएसटी में छूट सीमा पर सहमति बनी।
  • ऐसे में किसी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 20 लाख रुपये से ज्यादा होगा तो उस पर जीएसटी लागू होगा, जबकि 20 लाख रुपये से कम टर्नओवर होने पर जीएसटी लागू नहीं होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55321
http://www.ptinews.com/news/7904428_Arun-Goyal-appointed-Addl-Secretary-GST-Council.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/arun-goyal-appointed-addl-secretary-gst-council/articleshow/54497555.cms
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/arun-goyal-appointed-additional-secretary-of-gst-council-3047678/