भारत-जापान का छठा संवाद सम्मेलन

प्रश्न-21 दिसंबर, 2020 को भारत-जापान के मध्य छठा संवाद सम्मेलन आयोजित हुआ। दोनों देशों के मध्य संवाद सम्मेलन की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2020 को भारत और जापान के मध्य छठा संवाद सम्मेलन (6th India-Japan Samvad Confrence) कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक बौद्ध साहित्य और धर्मग्रंथों से संबंधित एक पुस्तकालय के निर्माण का प्रस्ताव रखा।
  • यह पुस्तकालय विभिन्न देशों के सभी बौद्ध साहित्य की डिजिटल प्रतियां एकत्रित करेगा।
  • भारत-जापान संवाद सम्मेलन की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी।
  • इस सम्मेलन में अहिंसा और लोकतंत्र की सकारात्मक परंपराओं पर आधारित एशिया के भविष्य के निर्माण पर विचार-विमर्श किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/Speeches-Statements.htm?dtl/33322/Address+by+Prime+Minister+at+the+Sixth+IndoJapan+SAMVAD+Conference

https://www.aninews.in/news/national/general-news/indo-japan-samwad-conference-contributes-to-discourses-on-furthering-global-peace-pm-modi20201221092021/