देश का पहला जेंडर हब

प्रश्न-भारत के पहले जेंडर हब के संदर्भ में विचार कीजिए।
(i) भारत का पहला जेंडर हब तमिलनाडु राज्य में स्थापित किया जाएगा।
(ii) यह जेंडर हब संयुक्त राष्ट्र महिला के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।
निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii) दोनों
(d) न तो (i) न ही (ii)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2020 को संयुक्त राष्ट्र महिला और केरल सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के संबंध में एक समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया।
  • यह जेंडर पार्क लैंगिक समानता के लिए दक्षिण एशिया में हब के रूप में कार्य करेगा।
  • इस जेंडर पार्क का उद्देश्य लैंगिक समानता स्थापित करना है।
  • यह लैंगिक हब, नवंबर, 2015 में आयोजित हुए लैंगिक समानता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में स्थापित लक्ष्यों पर आधारित हैं।
  • इसके तहत, अधिक सुव्यवस्थित डेटा एकत्र करके, उसके विश्लेषण व उपयोग करने व उसे नीति-निर्माण के तरीकों में शामिल करना हैं, जिससे महिलाओं के अधिकारों को केंद्र में रखा जा सके।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.edexlive.com/news/2020/dec/21/un-women-andkerala-government-collaborate-for-indias-first-gender-data-hub-16760.html