बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, 2020

प्रश्न-20 दिसंबर, 2020 को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, 2020 के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई।पुरस्कार विजेताओं के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) लुईस हैमिल्टन को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर-2020 चुना गया।
(b) टीम ऑफ द ईयर बार्सिलोना एफसी को चुना गया।
(c) एंड्रिया स्पेंडोलिनी-सिरिएक्स यंग स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर चुनी गईं।
(d) हेलेन रोलासन अवॉर्ड हेतु कैप्टन सर टॉम मूर चुने गए।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2020 दिसंबर, 2020 को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी अवॉर्ड, 2020 के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई।
  • फॉर्मूला वन के दिग्गज और 7 बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर चुना गया।
  • हैमिल्टन ने विगत माह माइकल शूमाकर के 7 F1 जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
  • इससे पूर्व वर्ष 2014 में उन्होंने यह पुरस्कार जीता था।
  • हैमिल्टन ने इस वर्ष ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेतों की जिंदगी भी मायने रखती है) अभियान का खुलकर समर्थन किया था।
  • अन्य प्रदत्त पुरस्कार-
  • टीम ऑफ द ईयर-लिवरपूल एफसी
  • कोच ऑफ द ईयर-जुर्गेन क्लॉप
  • वर्ल्ड स्पोर्ट स्टार ऑफ द ईयर-खबिब नुर्मगोमेदव
  • हेलेन रोलासन अवॉर्ड-कैप्टन सर टॉम मूर
  • अनुसंग हीरो-सार्जेंट मैट रताना
  • कैप्टन टॉम यंग अनसुंग हीरो-टोबियास वेलर
  • यंग स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर-एंड्रिया स्पेंडोलिनी-सिरएक्स
  • एक्सपर्ट पैनल स्पेशल अवॉर्ड-मार्कस रैशफोर्ड

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/sport/sports-personality/55336369#:~:text=Sports%20Personality%20of%20the%20Year%202020%3A%20Lewis%20Hamilton%20crowned%20winner,-Last%20updated%20on&text=It%20is%20the%20second%20time,up%2C%20most%20recently%20in%202019.